खोए हुए लोगों को यीशु के ख़ातिर प्रेम करने वाली स्वस्थ
मंडली विकसित करने वाले अगुवों को प्रशिक्षित करने में समर्पित
उद्देश्य कथन
यीशु अपनी मंडली निर्माण के कार्य में समर्पित हैं और उसे कोई भी नहीं रोक सकता है।
सन 100 में संसार की जनसंख्या का हर 360 में से एक व्यक्ति यीशु का सक्रिय विश्वासी था; जनसंख्या के ज़ोरदार बढ़ोतरी के बावजूद भी, आज पृथ्वी की जनसंख्या का हर 3.5 व्यक्ति में से एक यीशु का विश्वासी है। हमारे नेटवर्क मात्न में ही, भारत में प्रतिदिन औसतन 130 लोग नया जन्म प्राप्त करते हैं! कोई भी यीशु को उसकी मंडली का निर्माण करने से नहीं रोक सकता है! यीशु जिन मंडलियों की शुरुआत और निर्माण कर रहे हैं उन्हें स्वस्थ अगुवों में परिवर्तित करने के लिए प्रशिक्षित अगुवों की आवश्यकता है जो निरंतर यीशु के ख़ातिर खोए हुए लोगों तक पहुंच पाए।
हम जानते हैं कि भारत में हजारों समर्पित, परिश्रमी पासबान हैं, जिन्हें बहुत ही कम धर्म-वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्राप्त है। और उससे भी बड़ी विडंबना यह है की उन्हें उनके विशिष्ट बुलाहट में बढ़ने में सहायता करने और प्रोत्साहित करने के लिए उनके पास कोई निरीक्षक भी उपलब्ध नहीं ह।
स्वस्थ मंडलियाँ
सही
उद्देश्यों के
प्रति समर्पित
होती है!
यीशु ने बहुत ही स्पष्ट रूप से हमें बताया कि स्वस्थ मंडलियों का निर्माण कैसे किया जाए!
1. दो महान आज्ञाओं के अनुसार जिएँ
मत्ती 22:37-39 "उस ने उनसे कहा, तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख। बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है। और उसी के समान यह दूसरी भी है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।"
2. महान आदेश के अनुसार जिए
मत्ती 28:18-20 "..इसलिय तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूं ॥
इन दो परिच्छेदों में हम उस मंडली के उद्देश्यों को पा सकते हैं जिसे यीशु बना रहे हैं। और इसलिए LGN इस बात के प्रति समर्पित है कि सभी पासबानों को पवित्र शास्त्रीय पांच उद्देश्य के विषय में प्रशिक्षित किया जाए
5
उद्देश्य
की
मंडली
आराधना
परमेश्वर को अपने संपूर्ण हृदय, प्राण और मन से प्रेम करना
सेवा-कार्य
अपने पड़ोसी से अपने समान प्यार करना
सुसमाचार प्रचार
खोए हुए लोगों के पास पहुंचना और कार्य और शब्द के द्वारा उन्हें यीशु के प्रेम से जोड़ना
संगति
नए विश्वासीयों को परमेश्वर के परिवार में जल-दीक्षा देकर शामिल करना और शास्त्र में पाए जाने वाले एक दूसरे से संबंधित आज्ञाओं के अनुसार जीने में उनकी सहायता करना
शिष्यता
विश्वासियों को प्रभु यीशु की सभी आज्ञाएँ पालन करने के आनंद के विषय में शिक्षा देना और उसके साथ उनके संबंध में बढ़ने में मदद करना
सिफ स्वस्थ मंडलियों को बढ़ाने से बढ़कर
मुख्यतः हम भारत की मंडलियों में दो प्रकार देख पाते हैं। मुख्यधारा की मंडलियां जो आत्मिक रूप से निष्क्रिय दिखाई पड़ते हैं, जबकि सामाजिक रूप से काफी सक्रिय हैं, जहां वे विद्यालय और चिकित्सालय और सामुदायिक विकास का कार्य करते हैं। अधिकांश पेंतिकुस्त मंडलियाँ आत्मिक रीति से तो काफी सजीव दिखाई पड़ती है, खोए हुए लोगों को जीतते हुए, लेकिन अपने आस पास पाए जाने वाले गरीब लोगों की व्यवहारिक आवश्यकताओं को पूरा करने में निष्क्रिय या असफल दिखाई पड़ती है। हम इन दोनों ही पक्ष में बढ़ोतरी देखना चाहेंगे। LGN पासबानो को उन समुदायों को परिवर्तित करने का प्रशिक्षण देती है जिसमें वे स्वयं रहते हैं। हम उन्हें यह दिखाते हैं कि किस तरह वे उन लोगों की सबसे बड़ी ज़रूरतों से जुड़ सकते हैं जिनके साथ वे रहते हैं और उन्हें मसीह का प्रेम दिखा सकते हैं। कई वर्षों पहले परमेश्वर ने पास्टर रिक वॉरन को एक योजना दिया जिसे वे शांति योजना कहते हैं। यह योजना परमेश्वर के हृदय को अभिव्यक्त करता है जो उनका संसार भर में चोटिल और खोए लोगों के प्रति हैं। हम अपने अगुवों को यह सिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे वे बिना किसी बाहरी सहयोग से इसे शुरू कर सकते हैं। यह है:
P
जहां सर्वाधिक आवश्यकता है उन जगहों पर स्वस्थ लघु समूह और मंडली की स्थापना करें
E
सेवक अगुवों को सशक्त करें
(मत्ती 20:25-28)
A
संवहनीय समाधान के साथ गरीबों की सहायता करें
C
प्रार्थना, उपचार और रोकथाम संबंधी शिक्षा द्वारा बीमारों की देखभाल करें
E
अगली पीढ़ी और अनपढ़ वयस्कों को साक्षरता प्रदान करें
हम जो करते हैं उसे कैसे करते हैं
LGN भारत में प्रामाणिक तौर पर लागू किए जा सकने वाले उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण को प्रशिक्षक के द्वारा दिए जाने वाले व्यक्तिगत निरीक्षण और सहयोग के साथ उपलब्ध करती है जो पासबानो और अगुवों को उनकी सेवा परिवर्तित करने और मसीह के लिए समुदाय तक पहुंचने में सक्षम करती है। हम आपको पवित्र शास्त्रीय धर्म विज्ञान के साथ व्यावहारिक कौशलता, प्रमाणिक रणनीतियों के साथ सिखाते हैं, जिससे आप मंडली के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं, और फिर क्योंकी मंडली यीशु के द्वारा बढ़ने के लिए बनाई गई थी, जैसे-जैसे यह स्वस्थ होती जाती है, वह निश्चय ही बढ़ोतरी और बहुगुणी-करण भी लेकर आते हैं। हमारे प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष की है जिसमें हम कुल 8 सत्रों के लिए हर तिमाही मिलते हैं। हमारा प्रशिक्षण कार्यक्रम दो साल तक चलता है, जिसमें 16 विषय पढ़ाए जाते हैं:
-
उद्देश्य चलित यात्र
-
इफ़िसियों की पत्री (क्रमानुसार अध्ययन)
-
शांति योजना
-
नहेम्याह की पुस्तक से नेतृत्व के सिद्धांत
-
आकार कक्षा के माध्यम से अपने वरदान को समझना
-
आर्थिक तंदरुस्त
-
विवाह और बच्चों के पालन-पोषण के लिए परमेश्वर की बुद्ध
-
उत्पति और पवित्न शास्त्र आधारित विश्व दृष्टिकोण
-
ग़लातियों की पत्री (क्रमानुसार अध्ययन)
-
व्यक्तिगत सुसमाचार प्रचार रणनीतिय
-
प्रेरितो के काम
-
लघु-समूह
-
संदर्भी-करण (रणनीति और मार्गदर्शन)
-
सक्रिय जीवन योजना
-
उद्देश्य चलित प्रचार
-
पासबानी पत्रियाँ
परमेश्वर LGN के पासबानो और उनकी मंडलियों के द्वारा कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2023 के परिणाम कुछ इस प्रकार है:
8,808
अगुवे प्रशिक्षित हुए
43,618
गरीबों की सहायता कि गई
40,870
बीमारों की देखभाल हुई
79,694
बच्चे/अनपढ़ लोग
साक्षर हुए
400
विधवाओं और अनाथों की देखभाल हुई
हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं
LGN एक संप्रदाय नहीं है, हम आपसे हमारे नाम का इस्तेमाल करने के लिए नहीं कहते या आपके दशमांश या दान का कोई भी हिस्सा हमारे मुख्यालय भेजने को भी नहीं कहते हैं। हम पासबानो को आर्थिक सहयोग भी नहीं देते हैं। हम निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करते हैं, और जो पासबान प्रति माह अपने सेवा का मूल्यांकन और समीक्षा करने का समर्पण करते हैं उनके लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुस्तिका और कुछ अन्य पुस्तक उपलब्ध करते हैं; वे फिर अपने समीक्षा और मूल्यांकन फॉर्म मासिक के रूप में अपने प्रशिक्षक को निरीक्षण और प्रभावशीलता मालूम करने के उद्देश्य से भेजते हैं। प्रशिक्षकों को उन पासबानो के लिए आर्थिक सहयोग राशि नहीं उपलब्ध कराई जाती है जिन्हें वे प्रशिक्षण और निरीक्षण देते हैं।
संपर्क करने के लिए, आपके नज़दीकी LGN प्रशिक्षक से बात कर या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।